Shivalik Rasayan Stock Price: शिवालिक रसायन के शेयरों में 3 अक्टूबर को निवेशकों की शानदार दिलचस्पी दिखी। खरीद बढ़ने से शेयर की कीमत इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक उछली। US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने दाहेज, गुजरात में कंपनी की API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए मंजूरी दे दी है। शिवालिक रसायन को मिले इस अप्रूवल के साथ API (Active Pharmaceutical Ingredient) फैसिलिटी का USFDA का इंस्पेक्शन क्लोज हो गया। यह इंस्पेक्शन इस साल 9 अप्रैल को पूरा हुआ था।
