Get App

Shivalik Rasayan के शेयरों में 8% का उछाल, USFDA की एक मंजूरी से मिला बूस्ट

Shivalik Rasayan Share Price: कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून 2024 तिमाही में शिवालिक रसायन का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर घटकर 3.86 करोड़ रुपये रह गया। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 776.55 रुपये और निचला स्तर 498 रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 4:06 PM
Shivalik Rasayan के शेयरों में 8% का उछाल, USFDA की एक मंजूरी से मिला बूस्ट
शिवालिक रसायन का शेयर 3 अक्टूबर को बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 567.90 रुपये पर खुला।

Shivalik Rasayan Stock Price: शिवालिक रसायन के शेयरों में 3 अक्टूबर को निवेशकों की शानदार दिलचस्पी दिखी। खरीद बढ़ने से शेयर की कीमत इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक उछली। US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने दाहेज, गुजरात में कंपनी की API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए मंजूरी दे दी है। शिवालिक रसायन को मिले इस अप्रूवल के साथ API (Active Pharmaceutical Ingredient) फैसिलिटी का USFDA का इंस्पेक्शन क्लोज हो गया। यह इंस्पेक्शन इस साल 9 अप्रैल को पूरा हुआ था।

शिवालिक रसायन का शेयर 3 अक्टूबर को बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 567.90 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 14.5 प्रतिशत तक उछला और 648.90 रुपये का हाई छुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 612.80 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 679.55 रुपये है।

2 हफ्तों में शिवालिक रसायन शेयर 12% चढ़ा

पिछले 2 हफ्तों में शिवालिक रसायन का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 900 करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 776.55 रुपये और निचला स्तर 498 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें