Get App

यूएस एफडीए से लगा झटका, ये फार्मा शेयर 4% टूटा, क्या है आपके पास?

Alembic Pharmaceuticals के शेयर 4% से ज्यादा टूटकर 757 रुपये के आसपास आ गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2021 पर 1:35 PM
यूएस एफडीए से लगा झटका, ये फार्मा शेयर 4% टूटा, क्या है आपके पास?

आज के इंट्राडे कारोबार में Alembic Pharmaceuticals के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 757 रुपये के आसपास आ गए । बता दें कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। इसी बीच कंपनी को यूएस एफडीए से भी झटका लगा है। जिसके चलते आज इस शेयर में गिरावट देखने को मिली है।

10 नवंबर को Alembic Pharmaceuticals ने अपने नतीजे घोषित किए थे। जिसके मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 49.2  फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 333.37 करोड़ रुपये से घटकर 169.29 करोड़ रुपये पर आ गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी के कमाई में भी गिरावट देखने को मिली है औऱ सालाना आधार पर 11 .33 फीसदी की  गिरावट के साथ1,292.32  करोड़ रुपये पर रहा था जो कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में  1,457.10 करोड़ रुपये पर रहा था।

दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 443.5 करोड़ रुपये से घटकर 257.2 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसी तरह एबिटडा मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 30.4 फीसदी से घटकर 19.9 फीसदी पर आ गया।

विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने कंपनी की रेटिंग underperform बनाए रखी है और इसके लिए 701 रुपये का दिया है।

इस बीच कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए सूचित किया है कि USFDA ने Karkhadi स्थित उसकी इंजेक्टेबल उत्पादक ईकाई (F-3) की जांच 28 अक्टूबर 2021 से 10 नवंबर 2021 के बीच की थी।

यूएस एफडीए ने कंपनी को 10 ऑब्जर्वेशन के साथ  Form 483 जारी किया है। कंपनी ने इस बारे में कहा है कि इनमें से कोई ऑब्जर्वेशन डेटा इटिग्रेटी से संबंधित नहीं है। कंपनी का विश्वास है कि यूएसएफडी के सामने अपनी बात रखकर मामले को सुलझाया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें