Get App

Short Call: गिरावट की वजह क्या Q2 के कंपनियों के कमजोर नतीजे हैं? जानिए Coforge, City Union Bank क्यों सुर्खियों में हैं

कंपनियों के नतीजे आने का सिलसिला अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शुरू हुआ था। अब तक आए नतीजों ने खुश कम और निराश ज्यादा किए हैं। दूसरी तिमाही में कई सेक्टर में कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इसका सीधा असर मार्केट के सेंटिमेंट पर पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 10:04 AM
Short Call: गिरावट की वजह क्या Q2 के कंपनियों के कमजोर नतीजे हैं? जानिए Coforge, City Union Bank क्यों सुर्खियों में हैं
आईटी सेक्टर में डिमांड में रिकवरी देखने को मिल सकती है। हालांकि, कंपनियों के तिमाही नतीजों पर इसका असर दिखने में थोड़ा समय लगेगा।

करीब दो हफ्ते पहले कंपनियों के नतीजों का सीजन शुरू हुआ था। अब तक आए दूसरी तिमाही के नतीजों ने निराश किया है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ 20.3 फीसदी थी। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा है कि इस फाइनेंशियल ईयर में अर्निंग्स ग्रोथ सिर्फ 5.8 फीसदी रह सकती है। दूसरी तिमाही में कंज्यूमर कंपनियों के लिए भी अच्छी खबर नहीं आई है। सुस्त पड़ती डिमांड का असर कंपनियों के प्रदर्शन पर पड़ता दिख रहा है। ऑटो कंपनियों की वॉल्यूम ग्रोथ कमजोर रही है। कंज्यूमर स्टेपल्स कंपनियों ने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा है। दूसरी तिमाही में उन्हें क्विक कॉमर्स कंपनियों से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है।

आईटी सेक्टर में डिमांड में रिकवरी देखने को मिल सकती है। हालांकि, कंपनियों के तिमाही नतीजों पर इसका असर दिखने में थोड़ा समय लगेगा। प्राइवेट बैंक सहित कुछ पॉकेट्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि HDFC Bank और Axis Bank के नतीजों को देखने से ऐसा लगता है कि एसेट क्वालिटी में गिरावट का डर अब दूर हो रहा है। लेकिन, जेफरीज की रिपोर्ट को देखें तो इकोनॉमिक से जुड़े इंडिकेटर्स कंजम्प्शन घटने का संकेत दे रहे हैं। डिमांड में भी कमी आ रही है। ऐसे में रिटेल इनवेस्टर्स का सामना हकीकत से हो सकता है, जो अब तक हाई वैल्यूएशन की अनदेखी करते आ रहे थे।

Coforge

कोफोर्ज के स्टॉक्स में 23 अक्टूबर को 11.11 फीसदी की तेजी आई। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 7,555 रुपये रही। Coforge के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी के दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे हैं। बुल्स का कहना है कि कंपनी के पास हाई ग्रोथ वाले वर्टिकल्स में एक्सपर्टाइज है। कंपनी ने अपनी सेल्स स्ट्रेटेजी में भी बदलाव किया है, जिसका फायदा उसे मिलेगा। आगे कुछ बड़ी डिजिटल ट्रांसफॉर्नेशन डील्स मिलने की भी उम्मीद है। कंपनी आईटी सेवाओं की बढ़ती डिमांड का फायदा उठाने के लिए मजबूत स्थिति में है। उधर, बेयर्स का कहना है कि अमेरिका में टेक्नोलॉजी पर कंपनियों के खर्च मे कमी का असर कोफोर्ज के प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें