Get App

Short Call : बैंकिंग सेक्टर के अच्छे दिन, ICICI Bank से एचडीएफसी बैंक कई मोर्चों पर आगे, डेरिवेटिव्स मार्केट एक टाइम बम

बैंकिंग सेक्टर के लिए आउटलुक पॉजिटिव लगता है। बैंकिंग स्टॉक्स के अच्छे प्रदर्शन में एक बड़ी बाधा यह है कि बहुत ज्यादा फंडों ने इनमें निवेश किया है। बीते समय में ICICI Bank का प्रदर्शन बेहतर रहा है। लेकिन HDFC Bank ज्यादा अट्रैक्टिव दिख रहा है। Incred Capital के बैंकिंग एनालिस्ट्स का ऐसा मानना है। इसकी कुछ वजहे हैं। बैंकों को अगली ग्रोथ सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों में मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2023 पर 11:57 AM
Short Call : बैंकिंग सेक्टर के अच्छे दिन, ICICI Bank से एचडीएफसी बैंक कई मोर्चों पर आगे, डेरिवेटिव्स मार्केट एक टाइम बम
पिछले तीन साल में एचडीएफसी बैंक ने ICICI Bank के मुकाबले ज्यादा ब्रांच खोले हैं। कई जगहों पर एचडीएफसी बैंक की इंडिविजुअल बैंक ब्रांचेज ICICI Bank के मुकाबले ज्यादा हैं। कस्टमर एक्विजिशन के मामले में भी एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक से आगे है।

अफगानिस्तान की टीम ने पहले इंग्लैंड को हराया। फिर, 17 अक्टूबर को नीदरलैंड्स ने साऊथ अफ्रीका को हरा दिया। क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। कुछ ऐसा ही स्टॉक मार्केट में दिख रहा है। ऐसे कई ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स हैं, जिनके बारे में कोई नहीं जानता है, वे गैर-पारंपरिक तरीकों से दांव लगा रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा कमाई कर रहे हैं। फंड हाउसेज और HNI भी ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स के पीछे भाग रहे हैं, जो ज्यादा मशहूर नहीं हैं। करुर वैश्य बैंक के स्टॉक ने 52 हफ्तों में ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। सितंबर तिमाही में बैंक ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। बैंक के एमडी और सीईओ रमेश बाबु ने बताया कि दूसरी तिमाही में बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव रहा, क्योंकि डिपॉजिट की कॉस्ट बढ़ गई है। लेकिन, मार्केट्स को कई चिंता नहीं है। इसकी वजह यह है कि इस साल लोन ग्रोथ 15 फीसदी रहने का अनुमान है।

बैंकिंग सेक्टर के लौट रहे अच्छे दिन

बैंकिंग सेक्टर के लिए आउटलुक पॉजिटिव लगता है। ICICI Prudential MF के एस नरेन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा है कि बैंकिंग स्टॉक्स के अच्छे प्रदर्शन में एक बड़ी बाधा यह है कि बहुत ज्यादा फंडों ने इनमें निवेश किया है। बीते समय में ICICI Bank का प्रदर्शन बेहतर रहा है। लेकिन HDFC Bank ज्यादा अट्रैक्टिव दिख रहा है। Incred Capital के बैंकिंग एनालिस्ट्स का ऐसा मानना है। इसकी कुछ वजहे हैं। बैंकों को अगली ग्रोथ सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों में मिलेगी। ऐसे में इन इलाकों में ज्यादा ब्रांच और तेजी से ग्राहक बनाने पर फोकस का फायदा बैंकों को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें