अफगानिस्तान की टीम ने पहले इंग्लैंड को हराया। फिर, 17 अक्टूबर को नीदरलैंड्स ने साऊथ अफ्रीका को हरा दिया। क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। कुछ ऐसा ही स्टॉक मार्केट में दिख रहा है। ऐसे कई ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स हैं, जिनके बारे में कोई नहीं जानता है, वे गैर-पारंपरिक तरीकों से दांव लगा रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा कमाई कर रहे हैं। फंड हाउसेज और HNI भी ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स के पीछे भाग रहे हैं, जो ज्यादा मशहूर नहीं हैं। करुर वैश्य बैंक के स्टॉक ने 52 हफ्तों में ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। सितंबर तिमाही में बैंक ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। बैंक के एमडी और सीईओ रमेश बाबु ने बताया कि दूसरी तिमाही में बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव रहा, क्योंकि डिपॉजिट की कॉस्ट बढ़ गई है। लेकिन, मार्केट्स को कई चिंता नहीं है। इसकी वजह यह है कि इस साल लोन ग्रोथ 15 फीसदी रहने का अनुमान है।