यह साल (2024) आईपीओ के निवेशकों के लिए शानदार दिख रहा। भले ही हुंडई मोटर और ओला इलेक्ट्रिक का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन छोटी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया। इनवेस्टर्स ने शेयरों की लिस्टिंग पर खूब पैसे बनाए। इस साल जनवरी से अब तक करीब 600 कंपनियों के आईपीओ आए। इनमें करीब 110 एसएमई आईपीओ 2024 की पहली छमाही में आए। 87 हरे निशान में चल रहे हैं। 43 ने निवेशकों के पैसे दोगुना कर दिए हैं। यह जानकारी प्राइमडेटाबेस के डेटा पर आधारित है। यह डेटा बताता है कि हर चार एसएमई आईपीओ में से 3 ने निवेशकों को अमीर बनाया। 40 फीसदी मल्टीबैगर साबित हुए।
