Get App

Short Call : मध्य-पूर्व में टकराव पर फोकस, TCS, Titan और एमसीएक्स में अच्छी खबरों का बाजार पर पड़ेगा असर

Short call : मार्केट का फोकस इजरायल-हमास टकराव पर होगा। लेकिन, शॉर्ट टर्म में क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल को छोड़ दें तो इंडिया की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। फिलहाल गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी सही दिख रही है। इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS बायबैक प्रोग्राम पर विचार कर रही है। इसके शेयरों में इस खबर का असर दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 11:11 AM
Short Call : मध्य-पूर्व में टकराव पर फोकस, TCS, Titan और एमसीएक्स में अच्छी खबरों का बाजार पर पड़ेगा असर
TCS का बायबैक के प्रपोजल पर फिर से विचार इंडियन आईटी कंपनियों की मजबूती का संकेत है। कंपनी के मैनेजमेंट के पास जब कैश रिजर्व को सही जगह इस्तेमाल करने के मौके नहीं होते हैं तो उसे शेयरहोल्डर्स को लौटा देना सही है। पहली तिमाही के नतीजों के बाद आईटी सेक्टर का आउटलुक पहले से बेहतर दिख रहा है।

मार्केट अनुमान के मुताबिक कमजोर खुले। अब फोकस इजरायल-हमास के टकराव पर हो गया है। अब वे लोग भी लोअर लेवल पर शेयरों को खरीदने के मौके का इंतजार कर रहे हैं, जो पहले मार्केट में बड़े करेक्शन का अनुमान जता रहे थे। यह ऐसा बुल मार्केट है, जिसने कई चुनौतियों को पार किया है। अब यह माना जा रहा है कि थोड़े समय के लिए क्रूड में उछाल को छोड़ दें तो मध्य-पूर्व में हालिय घटनाक्रम का ज्यादा असर लॉन्ग टर्म स्टोरी पर नहीं पड़ेगा। फिलहाल गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी सही दिख रही है। इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS बायबैक प्रोग्राम पर विचार कर रही है। इसके शेयरों में इस खबर का असर दिख सकता है। लेकिन, शॉर्ट टर्म में इसके शेयरों पर प्रॉफिट को लेकर मैनेजमेंट की कमेंट्री और अमेरिकी इकोनॉमी के आउटलुक का ज्यादा असर दिखेगा। बायबैक के प्रपोजल पर फिर से विचार इंडियन आईटी कंपनियों की मजबूती का संकेत है। कंपनी के मैनेजमेंट के पास जब कैश रिजर्व को सही जगह इस्तेमाल करने के मौके नहीं होते हैं तो उसे शेयरहोल्डर्स को लौटा देना सही है। पहली तिमाही के नतीजों के बाद आईटी सेक्टर का आउटलुक पहले से बेहतर दिख रहा है। लेकिन, अब भी कोई तेजी पर दांव लगाता नहीं दिख रहा है।

Titan की चमक बरकरार

Titan के लिए एक और अच्छी तिमाही दिख रही है। कंपनी 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने में सफल दिख रही है। यह ग्रोथ बड़े बेस पर है। सभी बिजनेस सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा है। इस साल यह स्टॉक 27 फीसदी चढ़ चुका है। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने टाइटन के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। लेकिन, उन्होंने शेयरों का टारगेट प्राइस नहीं बढ़ाया है। जो लोग इस लेवल पर टाइटन में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि इस स्टॉक में मार्केट और कितना ज्यादा प्रीमयम देख रहा है।

यह भी पढ़ें : Hot Stocks Today : एनबीसीसी और Indian Hotels के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें