Get App

शॉर्ट कवरिंग से निफ्टी में आया जोश, FPIs ने शुरू की खरीदारी : क्या अप्रैल में बाजार पकड़ेगा रफ्तार?

जब तक निफ्टी 23000 के अहम स्तर से ऊपर बना रहेगा, तब तक बाजार तेजड़ियों के नियंत्रण में बना रहेगा। अप्रैल के लिए रोलओवर आंकड़ा तीन और छह महीने के औसत 80.33% और 78.72% से नीचे रहा। कम रोलओवर प्रतिशत से पता चलता है कि ट्रेडर्स अपनी पोजीशन को आगे बढ़ाने में हिचकिचा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2025 पर 10:09 AM
शॉर्ट कवरिंग से निफ्टी में आया जोश,  FPIs ने शुरू की खरीदारी : क्या अप्रैल में बाजार पकड़ेगा रफ्तार?
जब तक निफ्टी 23000 के अहम स्तर से ऊपर बना रहेगा, तब तक बाजार तेजड़ियों के नियंत्रण में बना रहेगा। 24,000 से ऊपर जाने पर निफ्टी में नए सिरे से खरीदारी आ सकती है

धुपेश धमेजा

निफ्टी इंडेक्स ने मार्च सीरीज की क्लोजिंग मजबूती के साथ की। मार्च में निफ्टी में 4.64 फीसदी की तेजी आई। इससे बाजार में तेजी बढ़ती दिखी। हालांकि, निफ्टी फ्यूचर्स रोलओवर में मार्च के 83.57 फीसदी से घटकर अप्रैल के लिए 76.09% पर आ गया। अप्रैल के लिए रोलओवर आंकड़ा तीन और छह महीने के औसत 80.33% और 78.72% से नीचे रहा। कम रोलओवर प्रतिशत से पता चलता है कि ट्रेडर्स अपनी पोजीशन को आगे बढ़ाने में हिचकिचा रहे हैं। ये मौजूदा डाउनट्रेंड के खत्म होने और नए सिरे से तेजी आने की संभावना का संकेत देता है। हालांकि आगे के मार्केट ट्रिगर को ध्यान में रखते हुए ट्रेडर सर्तकता भी बरत रहे हैं।

अप्रैल सीरीज की शुरुआत: बाजार की चाल बदली

नई सीरीज शुरू होने के साथ ही निफ्टी में 14.07 करोड़ शेयरों का ओपन इंटरेस्ट आगे बढ़ता दिखा, जो मार्च के 17.64 करोड़ शेयरों से काफी कम है। ओपन इंटरेस्ट में यह गिरावट, इंडेक्स में तेजी के साथ शॉर्ट अनवाइंडिंग का संकेत देती है। ऐसा लगता है कि मंदड़िए अपनी पोजीशन ठीक कर रहे हैं। इससे संकेत मिलता है शॉर्ट-कवरिंग मोमेंटम से आगे बाजार में तेजी जारी रह सकती है। हालांकि वोलैटिलिटी बढ़ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें