Get App

Bajaj Housing Finance IPO Listing: रिकॉर्डतोड़ आईपीओ की शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन पैसे डबल, अब क्या करें?

Bajaj Housing Finance IPO Listing: बजाज हाउसिंग फाइनेंस डिपॉजिट नहीं लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है। इसके आईपीओ को निवेशकों की रिकॉर्ड बोली मिली थी। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबार सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 9:21 AM
Bajaj Housing Finance IPO Listing: रिकॉर्डतोड़ आईपीओ की शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन पैसे डबल, अब क्या करें?
Bajaj Housing Finance IPO Listing: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का ₹6,560 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9-11 सितंबर के बीच खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Bajaj Housing Finance IPO Listing: बजाज ग्रुप की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को 3.24 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली मिली। अब आज इसकी धांसू लिस्टिंग ने निवेशकों को भी खुश कर दिया। इसके 6560 करोड़ रुपये के आईपीओ को ओवरऑल 67 गुना से अधिक बोली थी। आईपीओ के तहत 70 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 150 रुपये और NSE पर 150 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 114.28 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Bajaj Housing Finance Listing Gain) मिला।

लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 164.99 रुपये (Bajaj Housing Finance Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 135.70 फीसदी मुनाफे में हैं।

एक्सपर्ट्स की क्या है सलाह?

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के प्रमुख (इक्विटी रिसर्च-फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने निवेशकों को सलाह दी है लॉन्ग टर्म के लिए भी इसे होल्ड कर सकते हैं। नरेंद्र के मुताबिक कंपनी मौजूदा ग्राहकों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ नए ग्राहकों को जोड़कर और नए इलाकों में प्रवेश कर पूरे मार्केट में अपने दबदबे को बढ़ाने की कोशिश में है। नरेंद्र के मुताबिक इसके प्रीमियम वैल्यूएशन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे तेजी से बढ़ते AUM ग्रोथ से सपोर्ट मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें