Crizac Listing Day Strategy: क्रिजाक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 14% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके ₹860 करोड़ के आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 62 गुना से अधिक बोली मिली थी। अब आज लिस्टिंग की बात करें तो इसके ₹245 के शेयर BSE पर ₹280.00 और NSE पर ₹281.05 पर लिस्ट हुए। इसके शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के मुताबिक ही हुई। ग्रे मार्केट से करीब 17% प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे। अब आगे की बात करें तो इसे लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के लिए निवेश की सलाह दे रहे हैं। पहले दिन बीएसई पर यह ₹307.45 के भाव पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक 25.49% मुनाफे में हैं।
