Get App

Crizac Listing Day Strategy: 14% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़े शेयर, आगे के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

Crizac Listing Day Strategy: दुनिया के कई देशों की यूनिवर्सिटीज को एडुकेशन एजेंट्स से जोड़ने वाली एडुकेशन प्लेटफॉर्म क्रिजाक के शेयर आज 14% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए। अब इसमें आगे निवेश को लेकर बात करें तो एक्सपर्ट बुलिश हैं। जानिए इसे लेकर एक्सपर्ट का क्या कहना है और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 4:09 PM
Crizac Listing Day Strategy: 14% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़े शेयर, आगे के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी
दुनिया के कई देशों की यूनिवर्सिटीज को एडुकेशन एजेंट्स से जोड़ने वाली एडुकेशन प्लेटफॉर्म Crizac के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई।

Crizac Listing Day Strategy: क्रिजाक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 14% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके ₹860 करोड़ के आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 62 गुना से अधिक बोली मिली थी। अब आज लिस्टिंग की बात करें तो इसके ₹245 के शेयर BSE पर ₹280.00 और NSE पर ₹281.05 पर लिस्ट हुए। इसके शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के मुताबिक ही हुई। ग्रे मार्केट से करीब 17% प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे। अब आगे की बात करें तो इसे लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के लिए निवेश की सलाह दे रहे हैं। पहले दिन बीएसई पर यह ₹307.45 के भाव पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक 25.49% मुनाफे में हैं।

क्या है एक्सपर्ट्स का रुझान?

हेंसेक्स सिक्योरिटीज के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एंड बिजनेस डेवलपमेंट) महेश एम ओझा का कहना है कि जिन निवेशकों को क्रिजाक के शेयर अलॉट हुए हैं, वह कुछ मुनाफा बुक कर सकते हैं और बाकी होल्डिंग को आगे की तेजी के चलते छोड़ सकते हैं। वहीं लॉन्ग टर्म निवेशक इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं क्योंकि क्रिजाक के लिए इंटरनेशनल एडुकेशन सर्विसेज सेगमेंट में ग्रोथ की बहुत संभावनाएं हैं। नए निवेशकों को उन्होंने गिरावट पर खरीदारी करते रहने की सलाह दी है। इस प्रकार महेश एम ओझा के मुताबिक यह स्टॉक शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए भी निवेश का शानदार मौका है।

Crizac के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें