SBI Life Share Price: एसबीआई लाइफ इश्योंरेस के शेयरों आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए हैं। मार्च तिमाही के नतीजे पर शेयरों की धड़ाधड़ खरीदारी होने लगी जिसके चलते भाव 9.5 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट ने भी दबाव बनाया तो यह थोड़ा नीचे आया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1691.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.58 फीसदी उछलकर 1763.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
