Sigachi Industries Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Sigachi Industries के शेयर दो कारोबारी दिनों में 30 फीसदी मजबूत हुए हैं। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 6 जनवरी को तो यह 20 फीसदी उछला था जो नवंबर 2021 के बाद से सबसे शानदार तेजी थी। आज 9 जनवरी को इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी उछलकर 359 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके शेयरों में तेजी की अहम वजह कल बोर्ड की होने वाली बैठक है जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। सिगाची के शेयर अभी प्रॉफिट बुकिंग के चलते थोड़ा नरम होकर 4.02 फीसदी की तेजी के साथ 342.60 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका मार्केट कैप 1,053.24 करोड़ रुपये है।