Get App

बाजार में दिख रहे थकान के लक्षण, अगली तेजी के पहले आ सकता है करेक्शन

एक्सिस सिक्योरिटीज के नवीन कुलकर्णी का कहना है कि इक्विटी मार्केट की वर्तमान तेजी आगे भी बनी रह सकती है लेकिन निवेशकों को सलाह होगी कि अब वर्तमान स्तरों पर वह कुछ मुनाफा भुना लें

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2022 पर 1:15 PM
बाजार में दिख रहे थकान के लक्षण, अगली तेजी के पहले आ सकता है करेक्शन
HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि भारतीय बाजार ने दुनिया के दूसरे बाजार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें आगे भी तेजी देखने को मिलेगी

Ashutosh Joshi, Abhishek Vishnoi and Akshay Chinchalkar

हाल में भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। विदेशी निवेश की आवक बढ़ने और इकोनॉमी में ग्रोथ के कारण स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी आई थी। लेकिन तमाम बाजार जानकारों का कहना है कि अब ये तेजी ठंडी पड़ सकती है। गौरलतब है कि भारत के स्टॉक मार्केट के लगभग सभी इंडेक्स अपने रिकॉर्ड लेवल के आसपास पहुंच चुके हैं। इस तिमाही में लगभग 12 फीसदी की तेजी के साथ सेंसेक्स दुनिया के सबसे बेहतर इंडेक्सों में रहा है। इस तेजी के बाद अब तमाम निवेशकों को लग रहा है कि बाजार में चेतावनी की घंटियां बज रही हैं और अब कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के नवीन कुलकर्णी का कहना है कि इक्विटी मार्केट की वर्तमान तेजी आगे भी बनी रह सकती है लेकिन निवेशकों को सलाह होगी कि अब वर्तमान स्तरों पर वह कुछ मुनाफा भुना लें। निवेशकों की सलाह है कि अगर उनके जेब में पैसा रहेगा तो वह वर्तमान लेवल से आने वाले किसी करेक्शन में नया निवेश कर सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें