Get App

Paytm में 6 म्यूचुअल फंड्स ने पूरी हिस्सेदारी बेचकर किया एग्जिट, 6 ने कम किया स्टेक; शेयर में लोअर सर्किट

Paytm Share Price: RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंधों की घोषणा 31 जनवरी को की थी। तब से लेकर अब तक पेटीएम के शेयर की कीमत 51 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 998.30 रुपये और निचला स्तर 318.35 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 388.90 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 351.90 रुपये है। सर्किट लिमिट 5 प्रतिशत है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 13, 2024 पर 4:21 PM
Paytm में 6 म्यूचुअल फंड्स ने पूरी हिस्सेदारी बेचकर किया एग्जिट, 6 ने कम किया स्टेक; शेयर में लोअर सर्किट
जनवरी में 24 म्यूचुअल फंड्स के पास 3384 करोड़ रुपये से कम के Paytm शेयर थे।

Paytm Share: 6 म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया। वहीं 6 म्यूचुअल फंड्स ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी हिस्सेदारी काफी कम कर दी है। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड्स ने 380 करोड़ रुपये कीमत के 91 लाख से अधिक शेयर बेचे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट देखी गई, और कई स्टेकहोल्डर्स की ओर से हिस्सेदारी बेची गई।

वर्तमान में 18 म्यूचुअल फंड्स के पास पेटीएम के 1426 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर हैं। जनवरी में 24 म्यूचुअल फंड्स के पास 3384 करोड़ रुपये से कम के शेयर थे।

किस MF ने कितने करोड़ की बिक्री की

Paytm से एग्जिट करने वाले 6 म्यूचुअल फंड्स की बात करें तो महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने 15.16 लाख शेयर, क्वांट म्यूचुअल फंड ने 6.13 लाख शेयर, बजाज फिनसर्व एमएफ ने 2.1 लाख शेयर, जेएम फाइनेंशियल एमएफ ने 1.67 लाख शेयर, यूनियन एमएफ ने 1.15 लाख शेयर, और बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ ने 17,000 शेयर बेचकर पेटीएम स्टॉक से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें