SJS Enterprises Stock Price: ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने वाली एसजेएस एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर में आगे 46 प्रतिशत तक तेजी आ सकने की गुंजाइश है। एलारा कैपिटल ने एसजेएस एंटरप्राइजेज पर 'बाय' रेटिंग के साथ 1,710 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 12 जून को बीएसई पर बंद भाव से 46.5% ज्यादा है। यह टारगेट प्राइस एलारा कैपिटल के शेयर के लिए अन्य ब्रोकरेजेस के टारगेट प्राइस में सबसे ज्यादा है।