Sky Gold Shares: गोल्ड ज्वैलरी और घड़ियां बेचने वाली दिग्गज कंपनी स्काई गोल्ड ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है और एक ही साल में इसने निवेश पांच गुना से अधिक बढ़ा दिया। हालांकि अभ कंपनी निवेशकों को एक शेयर के बदले में 9 शेयर देने वाली है तो शेयरों को इसका करारा झटका लग गया। फिलहाल BSE पर यह 3.04 फीसदी की गिरावट के साथ 3330.00 रुपये के भाव पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 4.99 फीसदी फिसलकर 3263.00 रुपये के भाव तक टूट गया था। इसके शेयर लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के चौथे स्टेज में हैं यानी कि इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है।
