Get App

Sky Gold Shares: एक बार फिर बोनस इश्यू का ऐलान, बिकवाली के दबाव में 5% टूट गए शेयर

Sky Gold Shares: गोल्ड ज्वैलरी और घड़ियां बेचने वाली दिग्गज कंपनी स्काई गोल्ड ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है और एक ही साल में इसने निवेश पांच गुना से अधिक बढ़ा दिया। हालांकि अब कंपनी निवेशकों को एक शेयर के बदले में 9 शेयर देने वाली है तो शेयरों को इसका करारा झटका लग गया। जानिए बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 11:04 AM
Sky Gold Shares: एक बार फिर बोनस इश्यू का ऐलान, बिकवाली के दबाव में 5% टूट गए शेयर
Sky Gold एक के बदले 9 शेयर बांटने वाली है।

Sky Gold Shares: गोल्ड ज्वैलरी और घड़ियां बेचने वाली दिग्गज कंपनी स्काई गोल्ड ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है और एक ही साल में इसने निवेश पांच गुना से अधिक बढ़ा दिया। हालांकि अभ कंपनी निवेशकों को एक शेयर के बदले में 9 शेयर देने वाली है तो शेयरों को इसका करारा झटका लग गया। फिलहाल BSE पर यह 3.04 फीसदी की गिरावट के साथ 3330.00 रुपये के भाव पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 4.99 फीसदी फिसलकर 3263.00 रुपये के भाव तक टूट गया था। इसके शेयर लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के चौथे स्टेज में हैं यानी कि इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है।

पहली बार बोनस शेयर नहीं बांट रही Sky Gold

स्काई गोल्ड एक के बदले 9 शेयर बांटने वाली है। कंपनी ने 26 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। हालांकि अभी इसका रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं हुआ है। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इससे पहले वर्ष 2022 में कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में शेयर बांटा था यानी कि हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया दया था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें