Top 4 Intraday Stocks: - ट्रंप टैरिफ के झटके से बाजार उबरने की कोशिश में नजर आ रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा उछलकर 24850 के पार निकला। बैंक निफ्टी भी हरे निशान में लौटता हुआ दिखाई दिया। गैप डाउन के बाद बाजार में शानदार रिकवरी, मिडकैप में भी सुधार दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने फोर्टिस हेल्थकेयर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने अरबिंदो फार्मा पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए जीएमआर एयरपोर्ट पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-