Get App

बाजार में ट्रंप के झटके के बाद रिकवरी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

Top 4 Intraday Stocks: Fortis Healthcare के स्टॉक में आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 860 के स्ट्राइक वाली कॉल 28 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 35-40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 20 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 1:34 PM
बाजार में ट्रंप के झटके के बाद रिकवरी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा
Garden Reach Shipbuilders पर Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 2600 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: - ट्रंप टैरिफ के झटके से बाजार उबरने की कोशिश में नजर आ रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा उछलकर 24850 के पार निकला। बैंक निफ्टी भी हरे निशान में लौटता हुआ दिखाई दिया। गैप डाउन के बाद बाजार में शानदार रिकवरी, मिडकैप में भी सुधार दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने फोर्टिस हेल्थकेयर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने अरबिंदो फार्मा पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए जीएमआर एयरपोर्ट पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Fortis Healthcare

AshishBahety.com के आशीष बहेती ने Fortis Healthcare के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 860 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 28 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 35-40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 20 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Aurobindo Pharma

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Aurobindo Pharma पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Aurobindo Pharma में 1166 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1190/1200 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1150 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें