पिछले एक साल से स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक्स दबाव में हैं। इससे निवेशकों में घबराहट बढ़ी है। CNBC-TV18 के Mutual Fund Corner में PGIM इंडिया एसेट मैनेजमेंट के अनिरुद्ध नाह और TBNG कैपिटल एडवाइजर्स के तरुण बिरानी ने बताया कि इस फेज को कैसे समझें और कैसे आगे बढ़ें। साथ ही, अब निवेशकों की रणनीति क्या हो।
