Get App

स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक्स में बन गया बॉटम? क्या अब करना चाहिए निवेश, जानिए एक्सपर्ट से

स्मॉल और मिड-कैप में एक साल की कमजोरी के बाद एक्सपर्ट संकेत दे रहे हैं कि यह फेज अपने अंतिम चरण में है। कमाई में सुधार और कमजोर बेस से अगले क्वार्टर मजबूत दिख सकते हैं। जानें क्या यह निवेश का सही समय है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 4:46 PM
स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक्स में बन गया बॉटम? क्या अब करना चाहिए निवेश, जानिए एक्सपर्ट से
एक्सपर्ट के मुताबिक, आगे के दो क्वार्टर कमाई के लिहाज से और बेहतर दिख सकते हैं क्योंकि पिछला बेस कमजोर है।

पिछले एक साल से स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक्स दबाव में हैं। इससे निवेशकों में घबराहट बढ़ी है। CNBC-TV18 के Mutual Fund Corner में PGIM इंडिया एसेट मैनेजमेंट के अनिरुद्ध नाह और TBNG कैपिटल एडवाइजर्स के तरुण बिरानी ने बताया कि इस फेज को कैसे समझें और कैसे आगे बढ़ें। साथ ही, अब निवेशकों की रणनीति क्या हो।

क्या डर से बिकवाली कर रहे निवेशक?

अनिरुद्ध नाह के मुताबिक, मिड और स्मॉल-कैप में जो करेक्शन दिख रहा है, वह कंपनियों की असली स्थिति को नहीं दिखाता। पिछले 7-8 कमजोर क्वार्टर के बाद कमाई में सुधार दिख रहा है- मिड कैप ही नहीं, स्मॉल और माइक्रो कैप कंपनियों में भी। इसके बावजूद कई निवेशक डर की वजह से बेच रहे हैं। इससे कमाई की मजबूती और शेयर कीमतों में अंतर पैदा हो रहा है।

और मजबूत हो सकते हैं अगले दो क्वार्टर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें