Get App

SmallCap Stocks: स्मॉल कैप शेयर 2022 में लुढ़के, लेकिन अगले साल मिल सकता है ‘बेहतर रिटर्न’

लगातार दो साल बेहतर रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप शेयरों का प्रदर्शन इस साल फीका रहा। सेंसेक्स इस साल अब तक जहां 3% मजबूत हुआ है। वहीं BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में इस साल अब तक करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है साल 2023 में यह स्थिति बदल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 28, 2022 पर 6:04 PM
SmallCap Stocks: स्मॉल कैप शेयर 2022 में लुढ़के, लेकिन अगले साल मिल सकता है ‘बेहतर रिटर्न’
इस साल 27 दिसंबर तक BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 940.72 अंक यानी 3.19 प्रतिशत नीचे आया

लगातार दो साल बेहतर रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप शेयरों का प्रदर्शन इस साल फीका रहा। शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव और बैंकों की तरफ से FD पर ब्याज दर बढ़ाने से निवेशक 2022 में इन शेयरों से दूर रहे। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले साल यानी 2023 में इन स्टॉक्स की स्थिति बेहतर रहेगी। साल 2022 में बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) ने कई बार रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 28 दिसंबर तक करीब 2.92% मजबूत हुआ। हालांकि वहीं BSE स्मॉलकैप इंडेक्स यानी छोटी कंपनियों के शेयरों का सूचकांक इस दौरान 3 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि इस साल छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन फीका रहा लेकिन अगले साल इनमें तेजी की उम्मीद है। रूस-यूक्रेन में जंग, महंगाई के बढ़ने और ब्याज दरों में बढ़ोतरी जैसी कई चुनौतियों के चलते इस साल शेयर बाजार में कारोबार काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा।

ब्रोकरेज फर्म स्वस्तिका इन्वेस्टमॉर्ट (Swastika Investmart) के रिसर्च हेड, संतोष मीणा ने कहा, "बैंक इंडस्ट्री को छोड़ दें तो कंपनियों की कमाई बेहतर नहीं होना इसका प्रमुख कारण है। ब्याज दर का बढ़ना भी चिंताजनक रहा क्योंकि छोटी कंपनियों की पूंजी की लागत बड़ी कंपनियों के मुकाबले अधिक होती है। सामान्य तौर पर विदेशी निवेशक बड़ी कंपनियों को चुनते हैं और वे पिछले दो महीने से शुद्ध रूप से खरीदार रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें