Get App

70% तक चढ़ सकता है यह स्मॉलकैप डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने इन 2 कारणों से दी 'Buy' की सलाह

MTAR Technologies Shares: एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया था। ब्रोकरेज ने इस स्मॉलकैप एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के शेयर पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और इसके लिए 2,190 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 2:11 PM
70% तक चढ़ सकता है यह स्मॉलकैप डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने इन 2 कारणों से दी 'Buy' की सलाह
MTAR Technologies Shares: पिछले एक साल में इस शेयर का भाव करीब 27% गिर चुका है

MTAR Technologies Shares: एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया था। ब्रोकरेज ने इस स्मॉलकैप एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के शेयर पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और इसके लिए 2,190 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2024 में एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू का करीब 70 फीसदी हिस्सा न्यूक्लियर एनर्जी और ब्लूम एनर्जी से आया है। बता दें कि ब्लूम एनर्जी दुनिया की इकलौती कमर्शियल स्तर की फ्यूल-सेल बनाने वाली कंपनी है। ब्रोकरेज ने कहा कि आने वाले समय में भी यह दोनों सेगमेंट कंपनी की ग्रोथ के सबसे बड़े कारण बने रहेंगे।

ब्रोकरेज का मानना है कि डेटा सेंटर्स के लिए फ्यूल सेल और न्यूक्लियर एनर्जी ही ऐसे भरोसेमंद साधन हैं जो उन्हें ऑन-साइट पावर स्टोरेज की सुविधा देते हैं। जब तक फ्यूल सेल्स को हाइड्रोजन या नेचुरल गैस और न्यूक्लियर रिएक्टर्स को यूरेनियम की सप्लाई मिलती रहती है, तब तक ये लगातार पावर सप्लाई दे सकते हैं।

Bloom Energy का डेटा सेंटर पोर्टफोलियो जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे MTAR Technologies को बड़ा फायदा होने की संभावना है। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने एक और पॉजिटिव पॉइंट पर जोर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर NATO के 2% डिफेंस खर्च के नियम का पालन करने का दबाव बढ़ाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें