Solarworld Energy Solutions Listing: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 30 सितंबर को BSE पर 11 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 389 रुपये और NSE पर 10.68 प्रतिशत बढ़त के साथ 388.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 333-351 रुपये प्रति शेयर था। बाद में यह लाल निशान में चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस से लगभग 17 प्रतिशत और IPO प्राइस से लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 323.20 रुपये पर बंद हुआ। NSE पर शेयर 322.60 रुपये पर बंद हुआ।