Get App

जब तक 25,800 नहीं टूटे निफ्टी में रहें लॉन्ग, अनुज सिंघल से जानें किन सेक्टर में बनेगा पैसा

शेयर मार्केट में नई सीरीज की शुरुआत 92,000 शॉर्ट पोजिशन्स के साथ हुई है, जो पिछली सीरीज के 1.76 लाख नेट शॉर्ट्स से काफी कम हैं। पिछली सीरीज में 94% शॉर्ट पोजिशन्स थीं। नवंबर में ज्यादातर अक्टूबर का मोमेंटम बरकरार रहता है। अक्टूबर में निफ्टी में 1300 अंकों की रैली हुई । सीरीज में निफ्टी 5.4% चला और 'Buy on dips' का ट्रेंड रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:06 AM
जब तक 25,800 नहीं टूटे निफ्टी में रहें लॉन्ग, अनुज सिंघल से जानें किन सेक्टर में बनेगा पैसा
फिलहाल बैंक निफ्टी की जगह आप शेयरों पर फोकस करें। अपना खुद का बैंक निफ्टी बनाएं। उसमें PSU बैंक और टियर-2 बैंक रखें।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

शेयर मार्केट में नई सीरीज की शुरुआत 92,000 शॉर्ट पोजिशन्स के साथ हुई है, जो पिछली सीरीज के 1.76 लाख नेट शॉर्ट्स से काफी कम हैं। पिछली सीरीज में 94% शॉर्ट पोजिशन्स थीं। नवंबर में ज्यादातर अक्टूबर का मोमेंटम बरकरार रहता है। अक्टूबर में निफ्टी में 1300 अंकों की रैली हुई । सीरीज में निफ्टी 5.4% चला और 'Buy on dips' का ट्रेंड रहा। कल भी निफ्टी ने ठीक 25,800-25,850 के सपोर्ट से शानदार बाउंस दिया। कल भी हमारी यही रणनीति थी कि अगर 25,800 तक की गिरावट मिले तो लपक लें। जब तक 25,800 नहीं टूट रहा, लॉन्ग रहें और गिरावट में पोजीशन जोड़ें। बस निफ्टी को 1 पुश चाहिए और 26,000 पार हो जाएगा और 1 बार 26,000 के ऊपर सेटल हुए फिर बड़ी रैली होनी चाहिए।

रोलओवर एनालिसिस: कहां बनाएं पोजिशन?

सरकारी बैंकों में सबसे मजबूत रोलओवर देखने को मिला। लगातार आवाज़ पर सरकारी बैंकों के बास्केट की बात हुई है। यहां से भी सरकारी बैंकों का बास्केट बनाएं और गिरावट में पोजिशन बढ़ाएं। कैपिटल गुड्स, NBFCs और मेटल में अच्छे रोलओवर हुए हैं। नए एज स्टॉक्स, रियल एस्टेट और टेलीकॉम में भी अच्छे रोलओवर रहा। सीमेंट और FMCG सेक्टर्स के रोलओवर आंकड़े थोड़े खराब हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें