Get App

Sona BLW Share: Q4 नतीजों के बाद स्टॉक पर बुलिश ब्रोकरेज, फिर भी टारगेट में की कटौती, जानें क्या है वजह

Sona BLW Share: सिटी ने स्टॉक को "Buy" रेटिंग बरकरार रखते हुए 570 रुपये प्रति शेयर से टारगेट प्राइस बढ़ाकर 590 रुपये प्रति शेयर किया है। सिटी का कहना है कि Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर है। कंपनी को PLI से सपोर्ट मिला है। US टैरिफ चिंता के बावजूद आउटलुक पॉजिटिव है। US टैरिफ बढ़ोतरी से सिर्फ 3% रेवेन्यू पर असर दिखेगा

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 02, 2025 पर 11:44 AM
Sona BLW Share: Q4 नतीजों के बाद स्टॉक पर बुलिश ब्रोकरेज, फिर भी टारगेट में की कटौती, जानें क्या है वजह
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.4% बढ़कर 164.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

SONA BLW PRECISION Share: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स (SONA BLW PRECISION Forgings) के शेयर में 02 मई को इंट्राडे में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन फिर इसमें ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली होती नजर आई और शेयर 11.18 बजे के आसपास एनएसई पर 7.70 रुपये यानी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 489.50 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया।

दरअसल, मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.4% बढ़कर 164.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.2% फिसलकर 864.8 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी के नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दिया है, आइए डालते हैं एक नजर क्या कहना है कि ब्रोकरेज फर्मों का।

सिटी  की Buy कॉल

सिटी ने स्टॉक को "Buy" रेटिंग बरकरार रखते हुए 570 रुपये प्रति शेयर से टारगेट प्राइस बढ़ाकर 590 रुपये प्रति शेयर किया है। सिटी का कहना है कि Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर है। कंपनी को PLI से सपोर्ट मिला है। US टैरिफ चिंता के बावजूद आउटलुक पॉजिटिव है। US टैरिफ बढ़ोतरी से सिर्फ 3% रेवेन्यू पर असर दिखेगा। छोटी अवधि में डिमांड में अस्थिरता की आशंका है। रेयर-अर्थ मेटल की सप्लाई में चुनौतियां आ रही हैं। ग्लोबल डिमांड में अनिश्चितता से FY26/27 का अनुमान घटाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें