SONA BLW PRECISION Share: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स (SONA BLW PRECISION Forgings) के शेयर में 02 मई को इंट्राडे में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन फिर इसमें ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली होती नजर आई और शेयर 11.18 बजे के आसपास एनएसई पर 7.70 रुपये यानी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 489.50 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया।
