Get App

Sona BLW Share Price: सोना बीएलडब्ल्यू खरीद रही यह रेलवे कारोबार, खुलासे पर शेयर बने रॉकेट

Sona BLW Share Price: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स के शुरुआती उठा-पटक के बाद रेड जोन में चल गए थे। दिन भर यह रेड जोन में रहा लेकिन इक्विटी मार्केट में कारोबार के आखिरी घंटे में एकाएक यह उछला और ग्रीन जोन में पहुंच गया और अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके शेयरों में यह तेजी इसके अधिग्रहण प्लान के चलते है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 4:24 PM
Sona BLW Share Price: सोना बीएलडब्ल्यू खरीद रही यह रेलवे कारोबार, खुलासे पर शेयर बने रॉकेट
सोना बीएलडब्ल्यू (Sona BLW) प्रिसिशन एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के रेल इंजीनियरिंग बिजनेस कारोबार को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

Sona BLW Share Price: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स के शुरुआती उठा-पटक के बाद रेड जोन में चल गए थे। दिन भर यह रेड जोन में रहा लेकिन इक्विटी मार्केट में कारोबार के आखिरी घंटे में एकाएक यह उछला और ग्रीन जोन में पहुंच गया और अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके शेयरों में यह तेजी इसके अधिग्रहण प्लान के चलते है जिसका खुलासा सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट से हुआ है। इस रिपोर्ट के चलते सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर 3.10 फीसदी की बढ़त के साथ 732.70 रुपये की इंट्रा-डे की ऊंचाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के बावजूद दिन के आखिरी में यह 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 721.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

किस डील से चमके Sona BLW के शेयर

सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के रेल इंजीनियरिंग बिजनेस कारोबार को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। यह सौदा करीब 2 हजार करोड़ रुपये का है। रिपोर्ट के मुताबिक इस सौदे के लिए पैसा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाने की योजना है। वित्त वर्ष 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा के रेलवे बिजनेस को 950 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो जून तिमाही में इसके कुल रेवेन्यू 11 फीसदी रहा। इससे पहले सीएनबीसी-टीवी18 ने अक्टूबर 2023 में खुलासा किया था कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा के रेलवे बिजनेस को 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक में खरीदने के लिए Knorr-Bremse Group बातचीत कर रही है।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें