Sona BLW Share Price: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स के शुरुआती उठा-पटक के बाद रेड जोन में चल गए थे। दिन भर यह रेड जोन में रहा लेकिन इक्विटी मार्केट में कारोबार के आखिरी घंटे में एकाएक यह उछला और ग्रीन जोन में पहुंच गया और अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके शेयरों में यह तेजी इसके अधिग्रहण प्लान के चलते है जिसका खुलासा सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट से हुआ है। इस रिपोर्ट के चलते सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर 3.10 फीसदी की बढ़त के साथ 732.70 रुपये की इंट्रा-डे की ऊंचाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के बावजूद दिन के आखिरी में यह 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 721.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
