SpiceJet Share Price: सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों को आज पंख लग गए। सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन के खिलाफ मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई से पहले आज इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। यह मामला मारन के पक्ष में एक मध्यस्थ निर्णय (आर्बिट्रल अवार्ड) से संबंधित है। इसके चलते शेयर आज 20 फीसदी उछलकर 43.82 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में आज स्पाइसजेट के शेयर 19.39 फीसदी की मजबूती के साथ 43.60 रुपये पर बंद हुए हैं।
