Get App

SpiceJet के शेयर अपर सर्किट पर, कोर्ट में सुनवाई ने बनाया पॉजिटिव माहौल

SpiceJet Share Price: सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों को आज पंख लग गए। सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन के खिलाफ मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई से पहले आज इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। यह मामला मारन के पक्ष में एक मध्यस्थ निर्णय (आर्बिट्रल अवार्ड) से संबंधित है। इसके चलते शेयर आज उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 13, 2023 पर 4:14 PM
SpiceJet के शेयर अपर सर्किट पर, कोर्ट में सुनवाई ने बनाया पॉजिटिव माहौल
फरवरी 2015 में कलानिधि मारन और उनके इनवेस्टमेंट वेईकल KAL एयरवेज ने SpiceJet में अपना 58.46 फीसदी हिस्सेदारी अजय सिंह को ट्रांसफर कर दी और उनके ऊपर विमान कंपनी की 1500 करोड़ रुपये की देनदारियां आ गई।

SpiceJet Share Price: सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों को आज पंख लग गए। सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन के खिलाफ मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई से पहले आज इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। यह मामला मारन के पक्ष में एक मध्यस्थ निर्णय (आर्बिट्रल अवार्ड) से संबंधित है। इसके चलते शेयर आज 20 फीसदी उछलकर 43.82 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में आज स्पाइसजेट के शेयर 19.39 फीसदी की मजबूती के साथ 43.60 रुपये पर बंद हुए हैं।

SpiceJet और कलानिधि मारन से जुड़ा क्या है पूरा मामला

फरवरी 2015 में कलानिधि मारन और उनके इनवेस्टमेंट वेईकल KAL एयरवेज ने स्पाइसजेट में अपना 58.46 फीसदी हिस्सेदारी अजय सिंह को ट्रांसफर कर दी और उनके ऊपर विमान कंपनी की 1500 करोड़ रुपये की देनदारियां आ गई। समझौते के तहत कलानिधि मारन और KAL एयरवेज ने कहा कि उन्होंने वारंट और प्रिफरेंस शेयरों के लिए स्पाइसजेट को 679 करोड़ रुपये दे दिए हैं लेकिन उन्हें वारंट और प्रिफरेंस शेयर नहीं मिले। ऐसे में उन्होंने स्पाइसजेट और सिंह के खिलाफ आर्बिट्रेशन प्रोसिडिंग्स यानी मध्यस्थ कार्यवाही शुरू की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें