Get App

SpiceJet Share Price: पायलटों को तीन महीने की छुट्टी पर निगेटिव रिस्पांस, भारी बिकवाली से टूटे शेयर

SpiceJet Share Price: सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 11:34 AM
SpiceJet Share Price: पायलटों को तीन महीने की छुट्टी पर निगेटिव रिस्पांस, भारी बिकवाली से टूटे शेयर
पिछले कुछ समय से स्पाइसजेट गलत कारणों से चर्चा में है।

SpiceJet Share Price: सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। एक दिन पहले विमानन कंपनी ने अपने 80 पायलटों तो तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया और इस दौरान उन्हें वेतन भी नहीं मिलेगा।

इस फैसले के अगले ही दिन कंपनी के शेयरों की ताबड़तोड़ बिक्री शुरू हो गई। बिकवाली के चलते आज 21 सितंबर को शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट के शेयर 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 41.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

SpiceJet ने क्यों भेजा पायलटों को छुट्टी पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें