Spotlight Stocks : बाजार में आज किन शेयरों में आ सकती है तेजी और कहां होगी कमाई, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि आज के कारोबारी सत्र में इंफोसिस, परसिस्टेंट और Mphasis पर बाजार का फोकस रह सकता है। इसके अलावा टेक महिंद्रा (TECH MAHINDRA) और नौकरी (NAUKRI) में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।