Get App

Srivari IPO Listing: पहले ही दिन ढाई गुना हुआ पैसा, 142% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट

Srivari IPO Listing: इस साल सबसे अधिक बोली जिस आईपीओ को मिली थी, उसके शेयरों की आज मार्केट में एंट्री हुई है। दक्षिण भारत की आटा और मसाला बेचने वाली कंपनी श्रिवरी स्पाईसेज एंड फूड्स के शेयरों की आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हुई। इस कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश और उसके आस-पास फैला हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 4:21 PM
Srivari IPO Listing: पहले ही दिन ढाई गुना हुआ पैसा, 142% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट
Srivari Spices and Foods मसाला और आटा कंपनी है। इसका कारोबार मुख्य रूप से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश और उसके आस-पास फैला हुआ है। (Image- Pixabay)

Srivari IPO Listing: दक्षिण भारत की आटा और मसाला बेचने वाली कंपनी श्रिवरी स्पाईसेज एंड फूड्स के शेयरों की आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और इस साल अब तक सबसे अधिक इसी के आईपीओ को बोली मिली थी। आईपीओ निवेशकों को श्रिवरी के शेयर 42 रुपये के भाव में जारी हुए हैं। अब आज इसकी एनएसई एसएमई पर 101.50 रुपये के भाव (Srivari Listing Price) पर शुरुआत हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 142 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और यह 106.55 रुपये (Srivari Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद हुआ। पहले दिन के कारोबार की समाप्ति पर हर शेयर पर आईपीओ निवेशक 154 फीसदी मुनाफे में हैं यानी निवेश ढाई गुना से अधिक बढ़ चुका है।

Srivari IPO को इस साल मिली थी सबसे अधिक बोली

श्रिवरी स्पाईसेज एंड फूड्स का 9 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-9 अगस्त के बीच खुला था। इस साल श्रिवरी के आईपीओ को सबसे अधिक बोली मिली थी और ओवरऑल 450.03 गुना भरा था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 79.10 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 786.11 गुना, खुदरा निवेशकों का का 517.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 21.42 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Concord Biotech की 21% प्रीमियम पर मार्केट में एंट्री, ऑफर फॉर सेल का था यह पूरा इश्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें