Srivari IPO Listing: दक्षिण भारत की आटा और मसाला बेचने वाली कंपनी श्रिवरी स्पाईसेज एंड फूड्स के शेयरों की आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और इस साल अब तक सबसे अधिक इसी के आईपीओ को बोली मिली थी। आईपीओ निवेशकों को श्रिवरी के शेयर 42 रुपये के भाव में जारी हुए हैं। अब आज इसकी एनएसई एसएमई पर 101.50 रुपये के भाव (Srivari Listing Price) पर शुरुआत हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 142 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और यह 106.55 रुपये (Srivari Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद हुआ। पहले दिन के कारोबार की समाप्ति पर हर शेयर पर आईपीओ निवेशक 154 फीसदी मुनाफे में हैं यानी निवेश ढाई गुना से अधिक बढ़ चुका है।