Get App

Stock Market News: Q4 में 99.7% गिरा मुनाफा, शॉक में 7% टूटे शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?

Stock Market News: मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 99.7% गिरा तो इस कंपनी के शेयर सात फीसदी से अधिक टूट गए। वहीं आईपीओ निवेशकों को तो और करारा शॉक लगा है। दिसंबर 2021 में इसके शेयरों की एंट्री हुई थी और आईपीओ निवेशक करीब 56 फीसदी घाटे में हैं। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में हैं? कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 3:59 PM
Stock Market News: Q4 में 99.7% गिरा मुनाफा, शॉक में 7% टूटे शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?
Star Health Share Price: देश की सबसे बड़ी स्टैंडएलोन हेल्थ इंश्योरर स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा।

Star Health Share Price: देश की सबसे बड़ी स्टैंडएलोन हेल्थ इंश्योरर स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में 99.7% की भारी गिरावट से निवेशकों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ वे शेयर बेचने लगे। बढ़ते क्लेम और अंडरराइटिंग घाटे के चलते ही इसके मुनाफे को करारा झटका लगा है। इस वजह से ही स्टार हेल्थ के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.10 फीसदी टूटकर 369.90 रुपये पर आ गए थे। निचले स्तर पर शेयरों में रिकवरी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.00 फीसदी की गिरावट के साथ 386.20 रुपये पर बंद हुआ है।

Star Health के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च 2025 तिमाही में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹142.3 करोड़ से 99.65 फीसदी गिरकर ₹0.5 करोड़ पर आ गया। हालांकि प्रीमियम से नेट अर्निंग्स 11.9% उछलकर ₹3,798.3 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान अंडरराइटिंग लॉस ₹91.8 करोड़ से रॉकेट की स्पीड से बढ़कर ₹275.2 करोड़ पर पहुंच गया जिसने कंपनी को करारा झटका दे दिया। इसके बावजूद ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹90 करोड़ से थोड़ा ही गिरकर ₹86.9 करोड़ पर आ गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 10 फीसदी बढ़कर ₹16,781 करोड़ पर पहुंच गया।

स्टार हेल्थ का सॉल्वेंसी रेश्यो 2.21x पर हेल्दी बना रहा जोकि रेगुलेटरी मिनिमम 1.5x से काफी अधिक रहा और यह कंपनी की मजबूत वित्तीय सेहत को दिखाता है। कंपनी ने साल भर में 2.3 करोड़ लोगों को कवर किया और ₹10,350 करोड़ के हेल्थ क्लेम सेटल किए। इस दौरान कंपनी के एजेंट्स की संख्या 11% बढ़कर 7.75 लाख के पार पहुंच गई। करीब 51 फीसदी लाइव्स कवर्ड अर्द्ध-शहरी और गांवों से हुए और 60 फीसदी क्लेम भी यहां से सेटल हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें