Star Health Share Price: देश की सबसे बड़ी स्टैंडएलोन हेल्थ इंश्योरर स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में 99.7% की भारी गिरावट से निवेशकों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ वे शेयर बेचने लगे। बढ़ते क्लेम और अंडरराइटिंग घाटे के चलते ही इसके मुनाफे को करारा झटका लगा है। इस वजह से ही स्टार हेल्थ के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.10 फीसदी टूटकर 369.90 रुपये पर आ गए थे। निचले स्तर पर शेयरों में रिकवरी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.00 फीसदी की गिरावट के साथ 386.20 रुपये पर बंद हुआ है।