Get App

भारतीय शेयरों को खरीदना शुरू करें, निफ्टी दे सकता है इस साल 12% रिटर्न: बर्नस्टीन

विदेशी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन नए साल 2025 में भारतीय शेयरों पर बुलिश होती हुई दिख रही है। उसने निवेशकों को सुझाव दिया है कि वे "चयनात्मक रूप से भारतीय स्टॉक्स को खरीदना शुरू करें।" इससे पहले 2024 के दौरान उसने अर्निंग्स से जुड़े जोखिमों को देखते हुए भारतीय शेयरों में सतर्क रहने की सलाह दी थी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 1:46 PM
भारतीय शेयरों को खरीदना शुरू करें, निफ्टी दे सकता है इस साल 12% रिटर्न: बर्नस्टीन
बर्नस्टीन ने निफ्टी 50 के लिए 26,500 का टारगेट दिया है

विदेशी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन नए साल 2025 में भारतीय शेयरों पर बुलिश होती हुई दिख रही है। उसने निवेशकों को सुझाव दिया है कि वे "चयनात्मक रूप से भारतीय स्टॉक्स को खरीदना शुरू करें।" इससे पहले 2024 के दौरान उसने अर्निंग्स से जुड़े जोखिमों को देखते हुए भारतीय शेयरों में सतर्क रहने की सलाह दी थी। बर्नस्टीन ने गुरुवार 2 जनवरी को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा तिमाही शेयर बाजारों के लिए काफी अहम है क्योंकि अब फोकस चुनावों से हटकर ग्रोथ की ओर वापस ट्रांसफर हो रहा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में अर्निंग्स के अनुमानों से कम रहने का जोखिम अभी भी बना हुआ है, लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष में जिस तरह से अर्निंग्स अनुमानों को चूकते हुए देखा गया, उसके बाद "मूड खराब करने वाला दौर" अब काफी हद तक समाप्त हो चुका है।

2025 के लिए 12% रिटर्न का अनुमान

बर्नस्टीन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "फिर भी हम अपने टारगेट PE मल्टीपल को घटाकर 2-साल आगे के अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) के 19.5 गुना पर कर देते हैं। साथ ही साल के अंत तक निफ्टी 50 के लिए 26,500 का टारगेट रखते हैं, जो इस साल 12% रिटर्न को दिखाता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें