विदेशी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन नए साल 2025 में भारतीय शेयरों पर बुलिश होती हुई दिख रही है। उसने निवेशकों को सुझाव दिया है कि वे "चयनात्मक रूप से भारतीय स्टॉक्स को खरीदना शुरू करें।" इससे पहले 2024 के दौरान उसने अर्निंग्स से जुड़े जोखिमों को देखते हुए भारतीय शेयरों में सतर्क रहने की सलाह दी थी। बर्नस्टीन ने गुरुवार 2 जनवरी को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा तिमाही शेयर बाजारों के लिए काफी अहम है क्योंकि अब फोकस चुनावों से हटकर ग्रोथ की ओर वापस ट्रांसफर हो रहा है।
