कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी को कमोडिटी की कीमतों में तेज उछाल के बावजूद दूसरी छमाही से कंपनियों की आय में बढ़त की उम्मीद है। ये बातें Kotak Mahindra Asset Management की शिबानी सरकार कुरियन (Shibani Sircar Kurian) ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कही हैं। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि दूसरी तिमाही में इस बात पर बाजार का सबसे ज्यादा फोकस रहेगा कि डिमांड आउटलुक को लेकर कंपनियों के मैनेजमेंट का नजरिया कैसा है। यही वो फैक्टर है जो टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टरों की दिशा तय करेगा। दूसरी तिमाही में नतीजों में टेक कंपनियों के नए ऑर्डरों और नए डील पर बाजार की नजरें बनी रहेंगी।