चीन से स्टील का बढ़ता निर्यात न सिर्फ इंडियन स्टील इंडस्ट्री बल्कि ग्लोबल स्टील मार्केट के लिए एक बड़ा चैलेंज रहा है। दरअसल, चीन में स्टील की खपत घटी है, जिससे वह ज्यादा एक्सपोर्ट कर रहा है। इसका असर दुनियाभर में स्टील की कीमतों पर पड़ा है। इंडिया में स्टील कंपनियां चीन से सस्ते आयात का विरोध करती रही हैं। इसके बाद सरकार ने मामले की जांच की। फिर चीन से स्टील के आयात पर 12 फीसदी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी गई। अस्थायी समय के लिए लगाई गई इस ड्यूटी से इंडियन स्टील कंपनियों को कुछ राहत मिली है।