Get App

चीन से सस्ते स्टील का इंपोर्ट घटा तो 2025 में बढ़ सकती है इंडियन स्टील कंपनियों के स्टॉक्स की चमक

इंडिया में स्टील कंपनियां चीन से सस्ते आयात का विरोध करती रही हैं। इसके बाद सरकार ने मामले की जांच की। फिर चीन से स्टील के आयात पर 12 फीसदी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी गई। अस्थायी समय के लिए लगाई गई इस ड्यूटी से इंडियन स्टील कंपनियों को कुछ राहत मिली है।

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 21, 2025 पर 1:13 PM
चीन से सस्ते स्टील का इंपोर्ट घटा तो 2025 में बढ़ सकती है इंडियन स्टील कंपनियों के स्टॉक्स की चमक
स्टील कंपनियों के शेयरों में 21 मई को मिलाजुला रुख देखने को मिला।

चीन से स्टील का बढ़ता निर्यात न सिर्फ इंडियन स्टील इंडस्ट्री बल्कि ग्लोबल स्टील मार्केट के लिए एक बड़ा चैलेंज रहा है। दरअसल, चीन में स्टील की खपत घटी है, जिससे वह ज्यादा एक्सपोर्ट कर रहा है। इसका असर दुनियाभर में स्टील की कीमतों पर पड़ा है। इंडिया में स्टील कंपनियां चीन से सस्ते आयात का विरोध करती रही हैं। इसके बाद सरकार ने मामले की जांच की। फिर चीन से स्टील के आयात पर 12 फीसदी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी गई। अस्थायी समय के लिए लगाई गई इस ड्यूटी से इंडियन स्टील कंपनियों को कुछ राहत मिली है।

चीन में क्रूड स्टील के उत्पादन में कमी के संकेत

इस हफ्ते खबर आई कि चीन में अप्रैल में क्रूड स्टील (Crude Steel) के उत्पादन में मार्च के मुकाबले 7 फीसदी गिरावट आई। हालांकि, साल दर साल आधार पर उत्पादन स्थिर रहा। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में चीन में क्रूड स्टील का उत्पादन अनुमान से कम रहा। अप्रैल में ट्रंप के टैरिफ का असर इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन पर पड़ा था। हालांकि, अब चीन और अमेरिका में टैरिफ को लेकर समझौता हो गया है।

चीन से निर्यात घटा तो इंडियन कंपनियों को होगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें