Get App

अप्रैल-जून तिमाही में Sterling & Wilson Renewable Energy लौटी मुनाफे में, शेयर में गिरावट

Sterling & Wilson Renewable Energy Q1 Result: पिछले एक साल में स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर की कीमत करीब 109 प्रतिशत मजबूत हुई है। 6 महीने में शेयर 52 प्रतिशत चढ़ा है। जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 915.06 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 514.96 करोड़ रुपये था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 18, 2024 पर 4:13 PM
अप्रैल-जून तिमाही में Sterling & Wilson Renewable Energy लौटी मुनाफे में, शेयर में गिरावट
18 जुलाई को स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का शेयर सुबह बढ़त के साथ 706.65 रुपये पर खुला।

Sterling & Wilson Renewable Energy Share Price: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा तिमाही के दौरान 4.83 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में 95.32 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया गया था। कंपनी के मुनाफे में लौटने के बावजूद इसके शेयर में गिरावट है।

18 जुलाई को Sterling & Wilson Renewable Energy का शेयर सुबह बढ़त के साथ 706.65 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 4.66 प्रतिशत तक टूटा और 661.20 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 678.85 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 658.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 15800 करोड़ रुपये के करीब है।

रेवेन्यू और EBITDA का क्या आंकड़ा

जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 915.06 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 514.96 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortisation) 24.7 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें