Sterlite Technologies Stock Price: टेलिकॉम सेक्टर में इक्विपमेंट और एक्सेसरीज से जुड़ी कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलोजिज लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 12 जून को दिन में 15% तक की बढ़त दिखी। BSE पर कीमत 88.79 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 85.72 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल कंपनी के अलग हो चुके वर्टिकल 'ग्लोबल सर्विसेज बिजनेस' ने दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के साथ मिलकर सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कॉन्ट्रैक्ट जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारतनेट मिडिल-माइल नेटवर्क के लिए है और ₹2,631.14 करोड़ का है।