Get App

Stock Crash: बाजार खुलते ही 17% गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने दी 'बेचने' की सलाह, मचा हड़कंप

Cartrade Tech shares: कारट्रेड टेक लिमिटेड (Cartrade Tech) के शेयरों में आज 10 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 17% तक टूटकर 2,271.9 रुपये के स्तर पर आ गया। यह कंपनी के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले यह शेयर लगातार तीन दिनों से हरे निशान में कारोबार कर रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 12:18 PM
Stock Crash: बाजार खुलते ही 17% गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने दी 'बेचने' की सलाह, मचा हड़कंप
Stock Crash: JM फाइनेंशियल ने कारट्रेड टेक के शेयरों की रेटिंग को “होल्ड” से घटाकर “Sell” कर दिया है

Cartrade Tech shares: कारट्रेड टेक लिमिटेड (Cartrade Tech) के शेयरों में आज 10 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 17% तक टूटकर 2,271.9 रुपये के स्तर पर आ गया। यह कंपनी के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले यह शेयर लगातार तीन दिनों से हरे निशान में कारोबार कर रहा था।

इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट को माना जा रहा है। ब्रोकरेज ने कारट्रेड टेक के शेयरों की रेटिंग को “होल्ड” से घटाकर “Sell” कर दिया। यानी इसे बेचने की सलाह दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,350 रुपये कर दिया है। इस नए टारगेट का मतलब है कि मौजूदा स्तर से शेयर में 14% की और गिरावट संभव है।

JM फाइनेंशियल का कहना है कि कारट्रेड के शेयर फिलहाल FY27 के अनुमानित EBITDA के 43 गुना वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे है, जो 'बहुत महंगा' है। खासकर तब जब कंपनी की पूरी कमाई अभी भी B2B क्लाइंट्स से ही आ रही है।

जेएम फाइनेंशियल ने अपने नोट में लिखा, "कंपनी भले ही B2C प्लेटफॉर्म ऑपरेट करती है, लेकिन यह उसे B2B खर्चों की साइकिलक नेचर से नहीं बचा सकता है।" रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि OLX की रिकवरी पॉजिटिव है, लेकिन यह उसके अनुमानों के मुताबिक ही था। इसलिए ब्रोकरेज ने अपने पुर्वानमान कोई बदलाव नहीं किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें