Cartrade Tech shares: कारट्रेड टेक लिमिटेड (Cartrade Tech) के शेयरों में आज 10 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 17% तक टूटकर 2,271.9 रुपये के स्तर पर आ गया। यह कंपनी के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले यह शेयर लगातार तीन दिनों से हरे निशान में कारोबार कर रहा था।