Get App

शेयर बाजार में गिरावट का दौर खत्म, इसी साल नया ऑलटाइम हाई छू सकता है मार्केट: कार्नेलियन के विकास खेमानी

भारत का शेयर बाजार अब अपने निचले स्तर को लगभग छू चुका है और इसी वित्त वर्ष के भीतर यह नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। ऐसा मानना है कार्नेलियन एसेट एडवाइजर्स (Carnelian Asset Advisors) के फाउंडर विकास खेमानी का। खेमानी ने कहा, "मुझे लगता है कि बाजार का बॉटम अब पीछे छूट चुका है। मैंने संकट के समय भी कहा था कि निफ्टी का 22,000 के स्तर से नीचे जाना मुश्किल है क्योंकि इस स्तर से वैल्यूएशन हमारे पक्ष में आने लगते हैं और काफी चिताएं कम हो जाती है।"

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 3:30 PM
शेयर बाजार में गिरावट का दौर खत्म, इसी साल नया ऑलटाइम हाई छू सकता है मार्केट: कार्नेलियन के विकास खेमानी
विकास खेमानी का मानना है कि कंपनियों के मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे सामान्य रहेंगे

भारत का शेयर बाजार अब अपने निचले स्तर को लगभग छू चुका है और इसी वित्त वर्ष के भीतर यह नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। ऐसा मानना है कार्नेलियन एसेट एडवाइजर्स (Carnelian Asset Advisors) के फाउंडर विकास खेमानी का। उन्होंने यह बात 'द वेल्थ फॉर्मूला' शो में एन महालक्ष्मी से बातचीत के दौरान कही। खेमानी ने कहा कि टैरिफ से जुड़े जोखिमों और क्रूड ऑयल की कीमतों में अस्थिरता जैसे ग्लोबल अनिश्चचतताओं के बावजूद, शेयर बाजार में घरेलू निवेश का मामला मजबूत बना हुआ है।

खेमानी ने कहा, "मुझे लगता है कि बाजार का बॉटम अब पीछे छूट चुका है।" उन्होंने कहा, " मैंने संकट के समय भी कहा था कि निफ्टी का 22,000 के स्तर से नीचे जाना मुश्किल है क्योंकि इस स्तर से वैल्यूएशन हमारे पक्ष में आने लगते हैं और काफी चिताएं कम हो जाती है।"

तिमाही नतीजों को लेकर क्या बोले?

खेमानी का मानना है कि मौजूदा Q4 के नतीजे सामान्य रहेंगे। ना बहुत शानदार, ना ही बहुत कमजोर। उन्होंने कहा, "कोई बड़ी उम्मीद नहीं है, लेकिन यह बहुत बड़ा नुकसान भी नहीं होने वाला है।" हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि जून तिमाही में टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं और इनवेंट्री घाटे के चलते कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन सितंबर तिमाही से अर्निंग्स में फिर से रफ्तार आने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें