Get App

फ्लैट मार्केट में भी निवेशकों ने कमा लिए ₹2.42 लाख करोड़, Sensex-Nifty मामूली बढ़त के साथ बंद

Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज घरेलू मार्केट में आज दिन भर उतार-चढ़ाव रहा। आज इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) उठा-पटक के बीच लगभग फ्लैट बंद हुए। इंट्रा-डे में सेंसेक्स आज 72550 और निफ्टी 22 हजार के पार पहुंच गया था। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज सिर्फ निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक कमजोरी रही

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 9:29 PM
फ्लैट मार्केट में भी निवेशकों ने कमा लिए ₹2.42 लाख करोड़, Sensex-Nifty मामूली बढ़त के साथ बंद
फरवरी महीने के लिए सुझाए कई स्टॉक

Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज घरेलू मार्केट में आज दिन भर उतार-चढ़ाव रहा। रियल्टी और पीएसयू बैंकों ने मार्केट को अच्छा सपोर्ट दिया। हालांकि बाकी शेयरों से अच्छा सपोर्ट नहीं मिल पाया और आईटी शेयरों ने मार्केट को नीचे लाने की कोशिश की। इस रस्सा-कसी में आज इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) उठा-पटक के बीच लगभग फ्लैट बंद हुए। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की तेजी ने आज निवेशकों की शानदार कमाई कराई और उनकी दौलत 2.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

कारोबारी दिन की समाप्ति पर सेंसेक्स आज 34.09 प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 72152.00 और निफ्टी 1.10 प्वाइंट्स यानी 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 21930.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स आज 72550 और निफ्टी 22 हजार के पार पहुंच गया था। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज सिर्फ निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक कमजोरी रही। बाकी इंडेक्स की बात करें तो प्राइवेट बैंकों के इंडेक्स में मामूली गिरावट को छोड़ सभी ग्रीन ही रहे। निफ्टी बैंक 0.28 फीसदी मजबूत हुआ है।

Yes Bank का शेयर चार साल बाद ₹30 के पार, चार्ट से मिल रहे ये संकेत

निवेशकों ने कमाए 2.42 लाख करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें