Get App

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 123 अंक गिरा; निवेशकों के 24,000 करोड़ रुपये डूबे

Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 10 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 123 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 17,843 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में आज खासतौर से गिरावट देखने को मिली। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 24 हजार करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा

Vikrant singhअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 9:36 PM
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 123 अंक गिरा; निवेशकों के 24,000 करोड़ रुपये डूबे
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 268.12 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 10 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 123 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 17,843 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों हरे निशान में बंद हुए। खासतौर से स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो रियल्टी, हेल्थकेयर, मीडिया, सरकारी बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में आज तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ मेटल, ऑयल एंड गैस, एफएफसीजी और आईटी शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 24 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 123.52 अंक या 0.20% गिरकर होकर 60,682.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 49.85 अंक या 0.28% फिसलकर 17,843.60 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों को 24 हजार करोड़ का नुकसान

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार 10 फरवरी को घटकर 268.12 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 9 फरवरी को 268.36 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 24 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 24 हजार करोड़ की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें