Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 10 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 123 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 17,843 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों हरे निशान में बंद हुए। खासतौर से स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो रियल्टी, हेल्थकेयर, मीडिया, सरकारी बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में आज तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ मेटल, ऑयल एंड गैस, एफएफसीजी और आईटी शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 24 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
