Stock market news: ट्रंप टैरिफ से मचे कोहराम के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इस मुद्दे पर बुधवार को अहम बैठक करेगी। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि सरकार एक्सपोर्टर्स की मदद के लिए कई बड़े कदम उठाने जा रही है। ट्रंप टैरिफ के बाद एक्सपोर्टर्स के बीच निराशा का माहौल है। इसको देखते हुए ससरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। बुधवार को उद्योग मंत्रालय की एक्सपोर्टर्स के साथ अहम बैठक संभव है।