Share Market Update News: अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार चार दिन की गिरावट ने गुरुवार को इनवेस्टर्स को डरा दिया है। फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंकाओं से दुनिया भर के बाजारों में कोहराम मचा हुआ है और घरेलू बाजार भी इससे अछूते नहीं दिख रहे हैं। आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1.29% यानि 770.48 अंक गिरकर 58,766.59 पर बंद हुआ है। दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,522.57 का निचला स्तर छुआ है। वहीं निफ्टी 1.22% यानी 216.50 अंक गिरकर 17,542.80 के लेवल पर बंद हुआ है। इंट्रा डे में निफ्टी-50 ने 17,468.45 का निचला लेवल टच किया है।