Get App

Stock Market : सेंसेक्स 770 अंक टूटा, इनवेस्टर्स के1.90 लाख करोड़ रुपये डूबे, जानिए गिरावट की 5 अहम वजहें

Piramal Enterprises Share Price: शुरुआती कुछ मिनटों में बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.91 लाख करोड़ घटकर 278.33 लाख करोड़ रुपये रह गया था, हालांकि बाद में बाजार में कुछ सुधार हुआ था लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 770 अंक गिरकर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2022 पर 11:16 PM
Stock Market : सेंसेक्स 770 अंक टूटा, इनवेस्टर्स के1.90 लाख करोड़ रुपये डूबे, जानिए गिरावट की 5 अहम वजहें
गुरुवार, 1 सितंबर को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 850 प्वाइंट टूट गया, वहीं निफ्टी50 (Nifty50) 17,500 के स्तर से नीचे चला गया

Share Market Update News: अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार चार दिन की गिरावट ने गुरुवार को इनवेस्टर्स को डरा दिया है। फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंकाओं से दुनिया भर के बाजारों में कोहराम मचा हुआ है और घरेलू बाजार भी इससे अछूते नहीं दिख रहे हैं। आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1.29% यानि 770.48 अंक गिरकर 58,766.59 पर बंद हुआ है। दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,522.57 का निचला स्तर छुआ है। वहीं निफ्टी 1.22% यानी 216.50 अंक गिरकर 17,542.80 के लेवल पर बंद हुआ है। इंट्रा डे में निफ्टी-50 ने 17,468.45 का निचला लेवल टच किया है।

हालांकि, शुरुआती कुछ मिनटों में बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.91 लाख करोड़ घटकर 278.33 लाख करोड़ रुपये रह गया था। ये हैं बाजार में गिरावट की कुछ अहम वजह....

फैक्ट्री प्रोडक्शन में कमी

अगस्त में एशिया में फैक्ट्री एक्टिविटी में सुस्ती दर्ज की गई है। जापान, चीन, दक्षिण कोरिया से ताइवान तक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कमजोरी देखने को मिल रही है। ताइवान में सुस्त मांग के संकेतों से पहले से सप्लाई की बाधाओं से जूझ रही कंपनियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें