Stock Market Holiday: 20 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में छुट्टी रहने वाली है। इसकी वजह हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव। इस दिन महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इसलिए 20 नवंबर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग बंद रहेगी। वैसे तो शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ अन्य सार्वजनिक अवकाशों पर भी मार्केट में छुट्टी रहती है।