Stock market in May: इस महीने के पहले कारोबारी दिन यानी 2 मई को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट ग्रीन जोन में बंद हुआ है। वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बीच मार्केट की चाल को लेकर भी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि जेएम फाइनेंशियल की एक एनालिसिस में सामने आया है कि मई महीने में भारतीय स्टॉक मार्केट में इंडेक्स, सेक्टर्स और कुछ स्टॉक्स का परफॉरमेंस लगातार जारी रहता है। पिछले 10 साल निफ्टी 50 छह बार के मई में ग्रीन रहा और औसतन 1.5 फीसदी का रिटर्न दिया और मीडियन रिटर्न करीब 2 फीसदी रहा।
