Stock market news: मजबूत ग्लोबल और घरेलू आंकड़ों के साथ ही एफआईआई की तरफ से बढ़ते निवेश के दम पर भारतीय बाजारों में बीते हफ्ते तेजी कायम रही। अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़त की चिंताओं, चीन में धीमी पड़ती ग्रोथ और भारत के बढ़ते व्यापार घाटे की अनदेखी करते हुए बाजार ने हफ्ते की समाप्ति रिकॉर्ड हाई पर की। 16 जून को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1.21 फिसदी या 758.95 अंक बढ़कर 63384.58 पर और निफ्टी 50 1.41 फीसदी या 262.6 अंक बढ़कर 18,826 पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई लार्ज-कैप ने 1.5 फीसदी, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स ने 3 फीसदी और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स ने लगभग 3 फीसदी की तेजी दिखाई।