Get App

Stock market news: बुल्स एक बार फिर से एक्शन में, 58 स्टॉक्स ने हिट किया रिकॉर्ड हाई

कल की तेजी में BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में आज 566,318.84 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह कारोबार के अंत में 27392739.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 12:50 PM
Stock market news: बुल्स एक बार फिर से एक्शन में, 58 स्टॉक्स ने हिट किया रिकॉर्ड हाई
कल के कारोबार में सेंसेक्स 1276.66 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 58065.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 386.95 अंक यानी 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 17274.30 के स्तर पर बंद हुआ

04 अक्टूबर को बाजार में एक बड़ी रिलीफ रैली देखने को मिली। कल यानी 04 अक्टूबर के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे। इस तेजी के चलते एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

अच्छे ग्लोबल संकेतों और वॉल स्ट्रीट पर फ्यूचर में आई तेजी ने बाजार में जोश भर दिया था। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी और 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। मार्केट ब्रेड्थ भी काफी अच्छी रही थी। कल के कारोबार में एनएसई पर हर एक गिरने वाले शेयर पर 3 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 124 स्टॉक ने कल 52 वीक हाई छुआ था जिनमें से 58 स्टॉक ऐसे थे जिन्होंने अपना लाइफ टाइम हिट किया था। लाइफ टाइम हिट करने वाले इन 58 शेयरों में से 8 शेयर ‘A’ ग्रुप के थे। इनमें Apar Industries, Blue Dart, Garden Reach Shipbuilding, Kalyan Jewellers, Lemon Tree Hotels, Mazagon Dock Shipbuilders और Triveni Turbine के नाम शामिल हैं।

जबकि इसमें ‘B’ ग्रुप के शेयर Bonlon Industries, BSL, Go Fashion, Inox Wind Energy, Karnavati Finance, Max Ventures, Metro Brands, Power Mech Projects, Rainbow Children’s Medicare और Safari Industries के नाम भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें