शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है और यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस रैली में PSU स्टॉक्स का अहम रोल रहा है। इसके अलावा, डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में भी शानदार तेजी देखी गई। हालांकि, कई बार निवेशक इस तरह की रैली का फायदा उठाने से चूक जाते हैं। अगर आप डिफेंस सेक्टर में आई बड़ी तेजी का फायदा नहीं उठा पाए और अब फ्रेश एंट्री के लिए करेक्शन का इंतजार कर रहे हैं तो यहां आपके लिए जरूरी सलाह है। जेफरीज के ग्लोबल इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट Chris Wood ने PSU स्टॉक पर अपने विचार साझा किए और बताया कि कैसे वे डिफेंस शेयरों की तेजी का फायदा उठाने से चूक गए और अब आगे उनकी क्या स्ट्रेटेजी होगी।