Get App

जारी रहेगी Nifty की रिकवरी? एक्सपर्ट ने इन तीन शेयरों पर लगाया दांव, फटाफट बंपर कमाई का मौका

Stock Market Outlook: राजनीतिक स्तर पर वैश्विक उथल-पुथल और अदाणी के कथित घूसकांड से इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 नवंबर को स्टॉक मार्केट ने शानदार वापसी की। हालांकि निफ्टी 50 अभी भी रिकॉर्ड हाई से 9 फीसदी नीचे है। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में निफ्टी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था और इस शुक्रवार को 23,907.25 पर बंद हुआ था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 4:54 PM
जारी रहेगी Nifty की रिकवरी? एक्सपर्ट ने इन तीन शेयरों पर लगाया दांव, फटाफट बंपर कमाई का मौका
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर (इक्विटी रिसर्च) जिगर पटेल ने निफ्टी के फ्यूचर्स 23,800-23,750 की रेंज में 23,575 के स्टॉप लॉस और 24,200 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। वहीं बैंक निफ्टी में 51,000-50,900 की रेंज में 50,550 के स्टॉप लॉस और 51,700 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।

Stock Market Outlook: राजनीतिक स्तर पर वैश्विक उथल-पुथल और अदाणी के कथित घूसकांड से इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 नवंबर को स्टॉक मार्केट ने शानदार वापसी की। एक बार फिर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 ने 23200 का लेवल छुआ और 2.4 फीसदी की शानदार तेजी आई। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर (इक्विटी रिसर्च) जिगर पटेल के मुताबिक निफ्टी एक बार फिर 24500 का लेवल छू सकता है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो 50,000–49,800 के सपोर्ट पर 52,000 के लेवल पर पहुंच सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 52500 अहम रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर रहा है। उनका मानना है कि गिरावट को शॉर्ट टर्म में खरीदारी के मौके पर देखना चाहिए।

जिगर पटेल ने निफ्टी के फ्यूचर्स 23,800-23,750 की रेंज में 23,575 के स्टॉप लॉस और 24,200 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। वहीं बैंक निफ्टी में 51,000-50,900 की रेंज में 50,550 के स्टॉप लॉस और 51,700 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।

इन तीन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह

Havells India | मौजूदा भाव: ₹1665.50, टारगेट प्राइस- ₹1825, स्टॉप लॉस- ₹1560

सब समाचार

+ और भी पढ़ें