Stock Market Outlook: राजनीतिक स्तर पर वैश्विक उथल-पुथल और अदाणी के कथित घूसकांड से इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 नवंबर को स्टॉक मार्केट ने शानदार वापसी की। एक बार फिर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 ने 23200 का लेवल छुआ और 2.4 फीसदी की शानदार तेजी आई। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर (इक्विटी रिसर्च) जिगर पटेल के मुताबिक निफ्टी एक बार फिर 24500 का लेवल छू सकता है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो 50,000–49,800 के सपोर्ट पर 52,000 के लेवल पर पहुंच सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 52500 अहम रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर रहा है। उनका मानना है कि गिरावट को शॉर्ट टर्म में खरीदारी के मौके पर देखना चाहिए।