Get App

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ट्रंप टैरिफ और रूस-यूक्रेन युद्ध समेत ये 10 फैक्टर करेंगे तय

Stock Market Outlook: पिछले हफ्ते शेयर बाजार करीब 1 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ था। आइए जानते हैं कि सोमवार, 25 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में बाजार की चाल कैसी रहेगी और किन अहम फैक्टर्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर रहेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 11:32 PM
Stock Market Outlook: अगले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ट्रंप टैरिफ और रूस-यूक्रेन युद्ध समेत ये 10 फैक्टर करेंगे तय
Stock Market Outlook: टैरिफ के अलावा अगले सप्ताह अमेरिका से आने वाले अलग-अलग आर्थिक आंकड़ों पर नजर होगी।

Stock Market Outlook: शेयर बाजार ने 22 अगस्त को समाप्त होने वाले सप्ताह में GST सुधार और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लगभग एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की। दोनों प्रमुख सूचकांक- निफ्टी और सेंसेक्स ने मजबूती दिखाई। हालांकि, शुक्रवार को प्रॉफिट बुकिंग और टेक्निकल करेक्शन ने वीकली गेन को सीमित कर दिया।

एक्सपर्ट का कहना है कि सोमवार को वॉल स्ट्रीट की शुक्रवार की तेजी और अगले महीने संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीद में बाजार सकारात्मक रुख दिखा सकता है। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद रहेगा, जिससे यह कारोबारी हफ्ता छोटा होगा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड रिसर्च सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत के खिलाफ अमेरिकी शुल्क और भारत-अमेरिका के GDP डेटा मार्केट सेंटीमेंट पर असर डालेंगे। उनका अनुमान है कि भारतीय इक्विटीज GST 2.0 सुधार और घरेलू आर्थिक मजबूती के सकारात्मक संकेतों से समर्थन पाएंगी।

वहीं, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर का कहना है कि घरेलू आर्थिक संकेतक निवेशकों को उम्मीद दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड-हाई कंपोजिट PMI और शहरी मांग में शुरुआती संकेत बाजार का समर्थन करेंगे। उपभोक्ता क्षेत्र को अनुकूल मानसून, कम ब्याज दर और GST सुधार से लाभ मिलने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें