Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 5 जून को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 444 अंकों की उछाल आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,750 के पार पहुंच गया। यह तेजी आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजों से ठीक पहले आई है। आरबीआई कल 6 जून को अपने बैठक के नतीजों का ऐलान करेगी। शेयर बाजार उम्मीद है कि आरबीआई रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती का ऐलान कर सकते हैं। ब्याज दरों में इस कटौती की उम्मीद से रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी रहे। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 2.37 लाख करोड़ का फायदा हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी रौनक छाई रही। बीएसई का मिडैकप इंडेक्स 0.39 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
