Get App

शेयर बाजार में RBI बैठक के नतीजों से पहले उछाल, सेंसेक्स 444 अंक चढ़ा, निवेशकों ने ₹2.5 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 5 जून को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 444 अंकों की उछाल आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,750 के पार पहुंच गया। यह तेजी आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजों से ठीक पहले आई है। आरबीआई कल 6 जून को अपने बैठक के नतीजों का ऐलान करेगी

Vikrant singhअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 3:50 PM
शेयर बाजार में RBI बैठक के नतीजों से पहले उछाल, सेंसेक्स 444 अंक चढ़ा, निवेशकों ने ₹2.5 लाख करोड़ कमाए
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 443.10 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 5 जून को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 444 अंकों की उछाल आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,750 के पार पहुंच गया। यह तेजी आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजों से ठीक पहले आई है। आरबीआई कल 6 जून को अपने बैठक के नतीजों का ऐलान करेगी। शेयर बाजार उम्मीद है कि आरबीआई रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती का ऐलान कर सकते हैं। ब्याज दरों में इस कटौती की उम्मीद से रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी रहे। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 2.37 लाख करोड़ का फायदा हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी रौनक छाई रही। बीएसई का मिडैकप इंडेक्स 0.39 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 443.79 अंक या 0.55% बढ़कर 81,442.04 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 130.70 अंक या 0.53% की तेजी के साथ 24,750.90 के स्तर पर पहुंच गया।

निवेशकों ने ₹2.37 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 5 जून को बढ़कर 447.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 4 जून को 445.20 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.61 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.61 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें