Get App

Share Market: शेयर बाजार में लौटी तेजी, तो एक महीने में ₹21 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति

Sensex और Nifty में पिछले एक महीने में 6% से अधिक की तेजी आई है, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में इस दौरान 11 फीसदी से अधिक की उछाल दर्ज की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 7:20 PM
Share Market: शेयर बाजार में लौटी तेजी, तो एक महीने में ₹21 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति
BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 256 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने के बावजूद, शेयर बाजार में पिछले महीने में अच्छी रिकवरी देखी है। खासतौर से जून में 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार तेजी से ऊपर उठा है, जिससे पिछले एक महीने में निवेशकों को करीब 21 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाने में मदद मिली है।

ग्लोबल बाजारों में रिकवरी, तेल की कीमतों में स्थिरता और नरमी आने (जो तेल आयात करने वाले देश के रूप में भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता है) के साथ-साथ अन्य कमोडिटी की कीमतें घटने और विदेशी निवेशकों (FII) की तरफ से बिकवाली धीमी होने (पिछले कुछ दिनों में वे शुद्ध बायर्स रहे हैं) से बाजार का माहौल मजबूत हुआ है।

ऑटो, FMCG, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंडस्ट्रियल्स, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और पावर सेक्टर की कंपनियों में खरीदारी बढ़ने से भी सेंटीमेंट को मजबूती मिली। इन सेक्टर्स में पिछले महीने 10 से 17 फीसदी की तेजी देखी गई और इसके बाद बैंकिंग सेक्टर भी करीब 9 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें