Get App

मार्च महीने में सपाट रहा शेयर बाजार, 200 स्मॉलकैप शेयर्स 41% तक टूटे, अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार

मार्च महीने में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और लगभग 200 शेयर 41 प्रतिशत तक टूट गये। इसमें शामिल फ्यूचर कंज्यूमर, जीआरएम ओवरसीज, ब्राइटकॉम ग्रुप, एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स आदि स्टॉक्स 10-41 प्रतिशत के बीच टूटे। जबकि अनुपम रसायन इंडिया, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स और जैन इरिगेशन सिस्टम्स जैसे स्टॉक्स 10 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए

Rakesh Patilअपडेटेड Apr 01, 2023 पर 2:14 PM
मार्च महीने में सपाट रहा शेयर बाजार, 200 स्मॉलकैप शेयर्स 41% तक टूटे, अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार
Religare Broking के अजीत मिश्रा की निफ्टी पर कहा कि इंडेक्स 17,600 तक चढ़ने से पहले 17,400 के आसपास ठहर सकता है। हालांकि उन्होंने इंडेक्स की बजाय स्टॉक सिलेक्शन पर जोर दिया है

शुक्रवार 31 मार्च को समाप्त हुए वोलैटाइल हफ्ते में बाजार 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर की चिंताओं के कम होने से ने वैश्विक बाजारों में राहत नजर आई। एफआईआई द्वारा फिर से खरीदारी करने के चलते भी बाजार में तेजी रही। पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,464.42 अंक या 2.5 प्रतिशत बढ़कर 58,991.52 पर बंद हुआ। जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 414.75 अंक या 2.44 प्रतिशत बढ़कर 17,359.80 पर बंद हुआ। मार्च महीने के लिए बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए। मार्च में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके लगभग 200 शेयरों में 41 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 3 और 4 प्रतिशत की गिरावट आई। FY23 में सेंसेक्स 0.72 प्रतिशत ऊपर था लेकिन निफ्टी पिछले वर्ष की तुलना में 0.6 प्रतिशत नीचे रहा।

सप्ताह के दौरान बीएसई के मिडकैप और लार्जकैप इंडेक्सेस में प्रत्येक में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि स्मॉलकैप में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मार्च 23 में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट नजर आई क्योंकि लगभग 200 शेयरों में 41 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। इस इंडेक्स के  फ्यूचर कंज्यूमर (Future Consumer), जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas), ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स (SVP Global Textiles), एक्सलपमोक डिजाइन, वक्रांगी, शोभा, टेक सॉल्यूशंस, तानला प्लेटफॉर्म और डायनेमिक प्रोडक्ट्स 10-41 प्रतिशत के बीच टूट गये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें