शुक्रवार 31 मार्च को समाप्त हुए वोलैटाइल हफ्ते में बाजार 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर की चिंताओं के कम होने से ने वैश्विक बाजारों में राहत नजर आई। एफआईआई द्वारा फिर से खरीदारी करने के चलते भी बाजार में तेजी रही। पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,464.42 अंक या 2.5 प्रतिशत बढ़कर 58,991.52 पर बंद हुआ। जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 414.75 अंक या 2.44 प्रतिशत बढ़कर 17,359.80 पर बंद हुआ। मार्च महीने के लिए बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए। मार्च में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके लगभग 200 शेयरों में 41 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।