Nifty Top Gainers & Losers: भारतीय शेयर बाजारों के लिए साल 2022 अपेक्षाकृत अच्छा साल रहा, खासकर जब हम ग्लोबल शेयर बाजारों के प्रदर्शन से इसकी तुलना करते हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है साल 2022 में आए तमाम उतार-चढ़ावों से भारतीय बाजार अछूते रहे। इस साल कई ग्लोबल परिस्तिथियों ने शेयर बाजार को प्रभावित किया, इसमें भू-राजनीतिक संघर्ष से लेकर केंद्रीय बैंकों का बाजार से पैसा खींचना तक शामिल रहा। हालांकि इस सबसे बावजूद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ साल का अंत करने में कामयाब रहे। अब जब साल खत्म हो गया है, तो आइए एक नजर डालते है निफ्टी इंडेक्स में शामिल 2022 के टॉप गेनर्स और लूजर्स शेयर पर, यानी निफ्टी के किन शेयरों ने इस साल सबसे अधिक रिटर्न कमाया और किसने कराया सबसे अधिक घाटा-